बदहजमी दूर करने के घरेलू नुस्खे

Indigestion बदहजमी दूर करने के घरेलू नुस्खे - Indigestion 


Indigestion covers a multitude of symptoms. The most common is pain - typically a burning pain in your upper abdomen, or travelling behind your breastbone. However, indigestion can also cause:


  •     Nausea or being sick.
  •     Bloating of your tummy.
  •     Belching.
  •     Feeling full quickly when you eat.
  •     Heartburn.



बदहजमी की तमाम वजहें हो सकती हैं। मसलन भूख से ज्यादा खाना, खाने को सही तरीके से नहीं चबाना, नींद पूरी न होना, खाना सही तरह से पका न होना या फिर एक्सरसाइज न करना। इसके अलावा तेज मसालेदार भोजन और जीवनशैली में बदलाव के कारण भी पाचन की समस्या पैदा हो सकती है। बदहजमी होने पर इन

घरेलू नुस्खों को आजमाएं :

-एक चम्मच अजवाइन के साथ नमक मिलाकर खाने से बदहजमी से तुरंत छुटकारा मिलता है।

-एक गिलास पानी में पुदीने के रस की दो-तीन बूंदें डालकर हर तीन-चार घंटे के अंतराल पर पीएं।

-एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच नींबू, अदरक का रस और दो छोटे चम्मच शहद भी मिला लें। इसे
पीने से पाचन संबंधी परेशानी दूर होगी।

-अगर एसिडिटी से परेशान हैं, तो एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर पीएं।

-अगर चाय पीना नहीं छोड़ सकते, तो हर्बल टी का प्रयोग करना शुरू कर दें।

-कॉफी, अल्कोहल और धूम्रपान से बचें। इनसे भी पाचन खराब होने की आशंका होती है।

-अधिक टाइट कपड़े और जींस न पहनें।

-डिनर सोने से कम से कम दो-तीन घंटे पहले कर लें।

- एक चम्मच धनिए के भुने हुए बीज को एक गिलास छाछ में मिलाकर पीएं।

-खाने के बाद एक चम्मच सौंफ अवश्य चबाएं।

-अगर आपके मुंह का जायका खराब हो रहा है तो अदरक के टुकड़े में काला नमक लगाकर खाएं।

-अपने भोजन में रेशेदार फल-सब्जियों को शामिल करें। मैदा से बनी चीजों का सेवन न करें।