Loo Se Bachne Ke Aasan Upchar
(गर्मी में लू से बचने के घरेलु उपाय)
Garmi Me loo (lu) Se Bachane Ke Gharelu Upay
गर्मी में होने वाले आम रोग –गर्मी में लापरवाही के कारण सरीर में निर्जलीकरण (dehydration),लू लगना, चक्कर आना ,घबराहट होना ,नकसीर आना, उलटी-दस्त, sun-burn,घमोरिया जैसी कई diseases हो जाती हैं.
तो चलिए हम कुछ लू से बचने के तरीके जानते हैं –
- कहा जाता है प्याज गर्मी मे बहुत उपयोगी है । इसको खाने से तो फायदा पाहुचता ही है परंतु कहा जाता है अगर कोई धूप मे जाते वक़्त कोई इसे अपने साथ रखता है तब भी लू नहीं लगती ।इसलिए हो सके तो छोटा प्याज अपने साथ रखे ।
- दादी नानी के नुस्को मे यह भी कहा जाता है की घर से निकलते वक्त छाछ, सत्तू पीकर निकलने से भी लू नही लगती।
- कच्चे आम का पना भी गर्मी के मौसम मे लू लगने से बचाता है ।
- अगर किसी को लू लग जाती है तो उसके हाथ पैरो के तालुओ मे प्याज पीसकर उसका जूस लगाने से भी लू उतर जाती है ।
- कहा जाता है अगर किसी को लू लग जाए तो गीला कपडे से उस व्यक्ति की लू उतरी जाती है ।