Health Benefits Of Drinking Turmeric Water
1. रोगरोधक होने के कारन बहुत से रोगों की रोकथाम करता है |
2. खून पतला करता है, इससे ब्लॉकेज होने का खतरा काम होता है |
3. त्वजा को जवान रखता है व् बढ़ती उम्र का प्रभाव जल्दी नहीं पड़ने देता |
4. हल्दी में पाए जाने वाला कर्कुमिन नामक एंटीऑक्सीडेंट कैंसर की रोकथाम करता है |
5. यह दिमाग के लिए अच्छा है व् भूलने की बीमारी कम करता है |
6. शरीर की चर्बी कम कर मोटापा कम करता है |
7. शरीर की सूजन कम करता है |
8. लीवर कोशिकाओं को ठीक कर सकता है |
डायबिटीज
रखे कंट्रोल
बायोकेमिस्ट्री और बायोफिजिकल रिसर्च
की स्टडी के
अनुसार हल्दी के नियमित
सेवन से ग्लूकोज
का लेवल कम और टाइप
2 डायबिटीज का खतरा टल
सकता है.
खून
रखे साफ
हल्दी वाला पानी
पीने से खून नहीं
जमता और यह खून
साफ करने में भी मददगार है.