कोरोना वायरस क्या हैं – What Is Coronavirus In Hindi
coronavirus kya hote hain : चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाले इस वायरस की जांच माइक्रोस्कोप से करने पर यह क्राउन जैसा दिखाई देता हैं। यही कारण हैं कि इसे कोरोना नाम दिया गया हैं। विशेषाज्ञों की माने तो यह वायरस एक नही बल्कि कई प्रकार का हैं। लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि इसकी केवल 6 किस्मे इंसानों को प्रभावित करती है और अब यह सातवी सामने आयी हैं। बता दें कि अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार इस संक्रमण के मुख्य लक्षण गले में खराश, सर्दी जुखाम, सांस लेने में दिक्कत होना और तेज बुखार जैसी समस्या हैं। क्या आप जानते हैं कि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति व जानवरों के माध्यम से फैलता हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण – Coronavirus Disease Symptoms In Hindi
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगो में कई तरह के लक्षण (coronavirus symptoms) सामने आते हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों को (coronavirus disease in hindi) सांस लेने में परेशानी होती हैं और खासी, बुखार जैसी बीमारी घेरने लगती हैं। यदि इस वायरस का प्रभाव तीव्र होता हैं तो ऐसी कंडीशन में (coronavirus sankraman ke lakshan) तीव्र श्वसन सिंड्रोम, निमोनिया, गुर्दे का विफल होना और संक्रमण के शीर्ष पर होने की वजह से मृत्यु होना भी संभव हैं।
कोरोना वायरस कैसे फैलता हैं – Coronavirus Kaise Hota Hai In Hindi
इस वायरस के फैलने का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो पा रहा है लेकिन कुछ राष्ट्रों ने इसे चीन की देन माना हैं। कुछ सूत्रों की माने तो यह वायरस चीन के वुहान शहर में मिलने वाले समुद्री भोजन से उत्पन्न हुआ हैं। लेकिन कुछ शोध के अनुसार इसे चमगादड से निकलने वाले वायरस की ओर संकेत कर रहे हैं। यह वायरस पहले (coronavirus in who) जानवरों से जानवरों में फ़ैल रहा था। लेकिन अब यह (how is coronavirus spread from animals to humans) जानवरों से इंसानों में और इंसानों से भी इंसानों में फ़ैल रहा हैं। इस वायरस की तरह सार्स और मार्स वायरस भी जानवरों से फैलते हुए अपना असर दिखा चुके हैं।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय – Coronavirus Se Bachne Ke Upay In Hindi
कोरोना संक्रमण जिस गति से फैल रहा हैं इसे देखकर ऐसा लगता हैं कि यह कभी भी किसी को प्रभावित कर सकता हैं। लेकिन इससे बचने के उपाय (coronavirus se bachav in hindi) भी किए जा सकते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को हम अपने से दूर रखने में सफल हो सकते हैं। यदि आप इस जानलेवा संक्रमण को अपने से दूर रखना चाहते है तो अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह धुले, छींकने व खांसने की स्थित में अपने मूंह पर कपड़ा रखे। बता दें कि मांस व अंडे जैसी चीजो को अच्छी तरह से पकाने के बाद ही सेवन करे।
कोरोना वायरस का इन्फेक्शन – Coronavirus Infection In Hindi
यह वायरस मनुष्य को अलग अलग तरह से प्रभावित करता हैं आइये जान लेते हैं इससे होने वाले इन्फेक्शन या इसके लक्षणों (coronavirus symptoms) के बारे में।- सिरदर्द
- छींक आना
- नाक बहना
- अस्थमा का बिगड़ना
- खांसी
- गले में खराश
- थकान महसूस करना
- निमोनिया
कोरोना वायरस लक्षण क्या हैं
कोरोना वायरस के लक्षण निम्नलिखित है जिनके माध्यम से आप कोरोनावायरस की पहचान कर सकते हैं:- खांसी, बहती नाक और गले में खराश
- इंक्यूबेशन की अज्ञात अवधि
- उच्च बुखार
- ठीक से साँस न ले पाना या साँस लेने में कठिनाई होना
- किडनी और लीवर खराब फंक्शन करना
- किडनी फेल्योर
- गंभीर और लाइलाज खांसी और कफ
- निमोनिया
- ब्रोंकाइटिस
- ऊपरी श्वसन संक्रमण
कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय
कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसका कोई इलाज नहीं होने से यह लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। कोरोना वायरस का अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है और चीजें खराब हो रही हैं। कोरोनावायरस के हमले को रोकने का पहला तरीका ठंड से दूर रहना है। कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय में निम्नलिखित चीजें शामिल हैं:- अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और गर्म पानी से धोना चाहिए
- अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर लगाना
- अपनी उंगलियों को अपनी आंखों, नाक या मुंह के पास न लें क्योंकि ये सबसे संवेदनशील क्षेत्र होते हैं
- संक्रमित लोगों के संपर्क में न आएं
कोरोना वायरस का इलाज – Coronavirus Ka Ilaj In Hindi
यह एक नया वायरस हैं और इसका (coronavirus treatment) अभी तक कोई इलाज (coronavirus vaccine) नही मिला हैं। इस संक्रामण से बचने का उपाय (corona virus awareness) सिर्फ सावधानी बरतना हैं।